हिल न्यूज़

बड़ी खबर : इस गांव के पास टूटी सड़कों को युद्ध स्तर पर बनवाते दिखे PWD के अधिकारी

  • ⬅️ लक्सर के मोहम्मदपुर गांव के पास टूटी सड़क को युद्ध स्तर पर बनवाते पीडब्ल्यूडी के अधिकारी।

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591

लक्सर खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्कूल के पास सड़क टूटने से रास्ता बंद हो गया था, जिसको पीडब्ल्यूडी के अधिकारी युद्ध स्तर पर बनवाने के लिए लगे हुए हैं। इदरीशपुर मैं भी रास्ता बंद खुलवाने पर लगे हुए हैं।

पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार ज्यादा बरसात होने से खानपुर क्षेत्र में पानी ही पानी भर गया था। उन्होंने कहा उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार टूटे हुए सड़कों को बनाने के लिए सबसे पहले उन्हीं पर काम किया जा रहा है। जिससे आमजन को आने जाने में कोई परेशानी ना हो, उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद पुर के पास जहां पर सड़क टूटी हुई थी। वहां पर करीब 20 फुट गहरा गड्ढा हो गया था जिसमें खाली आदमी को बढ़ते हुए दिक्कत आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

उन्होंने कहा कि हमने पहले तो कुआं खेड़ा मोहम्मदपुर बांध को बनवाया जिसने लक्सर में तबाही मचा दी थी। उसके बाद 4 दिन से हम रात दिन इस सड़क पर लगे हुए हैं, जिसमें भट्टे की ईट रोडे व बराबर में मिट्टी से भर कर कट्टे लगाए जा रहे हैं जिसमे आज हल्के वाहनों को उस पर निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

अगर मौसम ने साथ दिया तो कल भारी वाहनों को भी वहां से निकाल दिया जाएगा। वहीं मोहम्मदपुर के ग्रामीण निरंजन सिंह ने बताया कि इस ज्यादा बरसात से किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है उनके पशुओं के लिए चारे के भी लाले पड़े हुए है। उन्होंने कहा जहां से यह सड़क टूटी हुई है वहां पर करीब 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए थे जिसको पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार के द्वारा बड़ी मेहनत से भर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मेहनत कर इस सड़क को बनाया है उसके लिए पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों का हम सभी ग्रामीण धन्यवाद करते हैं वहां पर जूनियर इंजीनियर सतेंद्र पाल भी हर वक्त रात दिन पैनी नजर गड़ाए खड़े हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top