उत्तराखंड

Big breaking : प्रेमनगर में 75 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या! जांच में जुटी पुलिस 

Brutal murder of 75-year-old woman by slitting her throat in Premnagar

  • प्रेमनगर में 75 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या
  • हत्या की सूचना मिलते ही SP सिटी सहित मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस
  • मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के पीछे की वजह के बारे में जुटा रही जानकारी
  • प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड स्थित घर मे रहती थी अकेली बुजुर्ग महिला

रिपोर्ट, भगवान सिंह! देहरादून

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देर शाम प्रेमनगर स्थित एक घर में रह रही अकेली बुजुर्ग महिला की गला रेतकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर के 44 छात्र- छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में लिया भाग (IMA Passing Out Parade)

मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्रेमनगर के विंग नंबर एक की है। जहां संकरी गली में 11 नंबर मकान में मंजीत कौर (78) अकेली रहती थी। मंजीत कौर एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थीं। उनकी बड़ी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली में और छोटी इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं।

इंदरप्रीत कौर रोजाना अपनी मां को फोन करती थीं। उन्होंने बुधवार को भी फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। वहीं कई प्रयास के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया। इस पर उन्होंने शाम छह बजे पड़ोसी को यह बात बताई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

वहीं पड़ोसी ने जाकर देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। घर में जाकर देखा तो सारी लाइटें बंद थीं। अंदर ड्राइंग रूम की उन्होंने लाइट जलाई तो मंजीत कौर औंधे मुंह पड़ी थीं। उनके आसपास खून पड़ा था। घबराकर पड़ोसी ने कुछ दूरी पर रहने वाले उनके भाई सुरेंद्र पाल को यह बात बताई। सुरेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस कर्मचारियों ने महिला को सीधा किया तो देखा कि उनका गला रेता हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घर का सामान व्यवस्थित है, इससे लग रहा है कि हत्या करने वाला यहां पर लूट के इरादे से नहीं आया था।

मंजीत कौर के भाई ने भी बताया कि उनकी बहन जहां कीमती सामान रखती थीं, वह भी सब व्यवस्थित है। ऐसे में पुलिस ने घर में आने जाने वालों के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया है। पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Most Popular

To Top