देहरादून।
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में धारा-27 के तहत बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के बंपर तबादले किए गए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने तबादला आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग में धारा- 27 के तहत बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला आदेश में 26 इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है।
आदेश के अनुसार, अधिशासी अभियंता आरिफ खान को रुड़की से नरेंद्र नगर और आशुतोष को नरेंद्र नगर से देहरादून ट्रांसफर किया गया है।
इसके अलावा अधिशासी अभियंता पुष्कर चंद्र पंत को अल्मोड़ा से हल्द्वानी, मोहन गुप्ता को टिहरी से धराली, पंकज वरतवाल को गोपेश्वर से भीमताल भेजा गया है।
सहायक अभियंता नवीन लाल को पौड़ी से कर्णप्रयाग, विवेक कुमार को लोहाघाट से पिथौरागढ़, शिवा की देहरादून से पौड़ी, तनुज कांबोज को देहरादून से श्रीनगर संदीप यादव को कालसी से रुड़की, सुनील कुमार को कालसी से गोचर, योगेश कुमार को लक्सर से टिहरी भेजा गया है।
इसके अलावा सहायक अभियंता भावना अवस्थी को लैंसडौन से देहरादून भेजा गया है।
वहीं, किशोर कुमार को चंबा से श्रीनगर, सूरजभान सिंह को देहरादून से गोपेश्वर, अमूल्य वालिया को अस्कोट से देहरादून, राहुल आर्य को कपकोट से रुड़की और सतनाम सिंह को रानीखेत से बेरीनाग भेजा गया है।
शंकर सिंह को अस्कोट से रानीखेत, संसार सिंह की पौड़ी से कीर्तिनगर, निरंजन सिंह को थराली से कीर्तिनगर, यशपाल सिंह को घनसाली से देहरादून तबादला किया गया है।
वहीं, बबीता रानी को देहरादून से नैनीताल, सुरेंद्र सिंह नेगी को चकराता से ऋषिकेश, संजय नवानी को बदरीनाथ से श्रीनगर और प्रमोद कुमार सुवाल को टनकपुर से हल्द्वानी भेजा गया है।
सभी अभियंताओं को यथाशीघ्र नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें