उत्तराखंड

ब्रेकिंग : लोक निर्माण विभाग (PWD) में 26 अभियंताओं के बंपर तबादले, देखें लिस्ट 

देहरादून

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में धारा-27 के तहत बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के बंपर तबादले किए गए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने तबादला आदेश जारी किया है।

संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग में धारा- 27 के तहत बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला आदेश में 26 इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगों पर अड़े चिकित्सक, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

आदेश के अनुसार, अधिशासी अभियंता आरिफ खान को रुड़की से नरेंद्र नगर और आशुतोष को नरेंद्र नगर से देहरादून ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा अधिशासी अभियंता पुष्कर चंद्र पंत को अल्मोड़ा से हल्द्वानी, मोहन गुप्ता को टिहरी से धराली, पंकज वरतवाल को गोपेश्वर से भीमताल भेजा गया है।

सहायक अभियंता नवीन लाल को पौड़ी से कर्णप्रयाग, विवेक कुमार को लोहाघाट से पिथौरागढ़, शिवा की देहरादून से पौड़ी, तनुज कांबोज को देहरादून से श्रीनगर संदीप यादव को कालसी से रुड़की, सुनील कुमार को कालसी से गोचर, योगेश कुमार को लक्सर से टिहरी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

इसके अलावा सहायक अभियंता भावना अवस्थी को लैंसडौन से देहरादून भेजा गया है।

वहीं, किशोर कुमार को चंबा से श्रीनगर, सूरजभान सिंह को देहरादून से गोपेश्वर, अमूल्य वालिया को अस्कोट से देहरादून, राहुल आर्य को कपकोट से रुड़की और सतनाम सिंह को रानीखेत से बेरीनाग भेजा गया है।

शंकर सिंह को अस्कोट से रानीखेत, संसार सिंह की पौड़ी से कीर्तिनगर, निरंजन सिंह को थराली से कीर्तिनगर, यशपाल सिंह को घनसाली से देहरादून तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

वहीं, बबीता रानी को देहरादून से नैनीताल, सुरेंद्र सिंह नेगी को चकराता से ऋषिकेश, संजय नवानी को बदरीनाथ से श्रीनगर और प्रमोद कुमार सुवाल को टनकपुर से हल्द्वानी भेजा गया है।

सभी अभियंताओं को यथाशीघ्र नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top