- ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर बस पलटी, दो लोगों मौत।
रिपोर्ट/ नीरज पाल
ऋषिकेश। बुधवार को ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घनसाली से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ सेवा की बस चंबा से करीब 12 किलोमीटर आगे, खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। इनमें से 17 लोग गंभीर रूप से और, 4 लोग सामान्य रूप से घायल हुए, जबकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 17 व्यक्तियों में से 6 को देहरादून अस्पताल रेफर किया गया, जबकि मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि चालक वीरेंद्र सिंह नेगी (35, चंबा) और यात्री सुखदेव मथानी (22, ग्राम बजिंगा, घनसाली) की मौत हो गई है। जबकि घायलों में रीना देवी, प्रियाशी, अमन रावत, आशा देवी, बचनी देवी, संसार सिंह पंवार, लक्ष्मी देवी, समीर सिंह, कुशल सिंह, कुसुम, बिजेंद्र प्रसाद, रघुवीर सिंह, रीमिता राणा, धन बहादुर, राजी देवी, सुनील नौटियाल, सुमित विष्ट, विनोद सिंह और गुल्सन आदि शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




