बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई घटना पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश।
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड/
हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में 8 फरवरी 2024 को घटित हिंसात्मक घटना को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा 15 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि 8 फरवरी 2024 को जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कुमायूं मण्डल, आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जाँच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसात्मक घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया है। सीएस ने घटना की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पढ़िए आदेश :-


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें