उत्तराखंड

गौरवशाली पल : देवभूमि के इस सपूत को चंडीगढ़ प्रशासन ने किया सम्मानित, उत्तराखंड का बढ़ाया मान 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

देवभूमि के सपूत देहरादून के बालावाला (विधान सभा डोईवाला) निवासी, भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के छात्र एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ मे आयोजित

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम चंडीगढ द्वारा चंडीगढ की प्रथम नागरिक, मेयर सरबजीत कौर ढिललो, आईएस अन्नदिता मित्रा, नगर आयुक्त, दिलीप शर्मा, वरिष्ठ उप महापौर एवं अनूप गुप्ता जी , उप महापौर चंडीगढ, द्वारा उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए “चंडीगढ स्टेट अवार्ड – राजकीय सम्मान” से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इस मौके पर मेयर मैडम ने अनिरुद्ध उनियाल द्वारा चलाए गए कई राष्ट्रव्यापी कैंपेन जैसे की रक्त दान के लिए जीवन रेखा कैंपेन, मिशन चिरंजीवी भारत, राष्ट्रव्यापी निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप व अन्य कई उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की व कहा कि अनिरुद्ध जैसे युवा राष्ट्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं और वह राष्ट्र व सिटी ब्यूटीफुल का गौरव हैं।

अनिरुद्ध उनियाल वर्तमान में कई अन्य सामाजिक मुद्दे जैसे कि फिट इंडिया हिट इंडिया कैंपेन ,महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता, दिव्यांगों का संवर्धन, दैवीय कार्य अंगदान, नशा मुक्ति अभियान, युवाओ को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना व राष्ट्र निर्माण के कार्यों में संलग्न करने जैसे कई अन्य सामाजिक कार्यों में अनिरुद्ध अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इस मोके पर अनिरुद्ध उनियाल ने माननीय मेयर व नगर आयुक्त जी और चंडीगढ नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया व अपना यह अवार्ड देश के स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों, भारत के वीर अमर शहीद जवानों, हमारे देश के कोरोना वीरों और देश के महान पदक विजेताओं को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इस मौके पर अनिरुद्ध ने अपने माता पिता ,गुरूजन,भगवान बद्री केदार, परिवार जनों, एसएपीटी इंडिया के साथीगण व सभी शुभचिंतको के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के लिए ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया और अनिरुद्ध उनियाल ने कहा कि आज भारत की आजादी के इस ऐतिहासिक दिवस पर संकल्प लेते हें कि वह सदैव भारतमाता को परम वैभव प्राप्त हो और भारत पुनः विश्व गुरू के गौरवान्वित पद पर स्थापित हो इस कार्य के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top