उत्तराखंड

भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उछाल, वादे धरातल पर असफल : दसौनी

भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उछाल, वादे धरातल पर असफल

अंकिता भंडारी हत्याकांड: दो साल बाद भी न्याय की प्रतीक्षा, वीआईपी नाम पर सस्पेंस बरकरार : गरिमा दसौनी 

अपराधों पर लीपापोती और राजनीतिक संरक्षण: महिला सुरक्षा के मुद्दों पर भाजपा पर सवाल

देहरादून

भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारों के साथ महिला सशक्तिकरण, महिला आरक्षण, और महिलाओं को समान अधिकार देने की बात कही गई थी। लेकिन धरातल पर स्थितियाँ बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, और इनमें से 90% अपराध मासूम बच्चियों के खिलाफ हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कई मामलों में सत्ताधारी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की संलिप्तता पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

अपराधों के बाद की लीपापोती, अपराधियों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने की घटनाएँ भाजपा शासन के दौरान आम होती जा रही हैं। विशेष रूप से अंकिता भंडारी हत्याकांड में, जो दो साल से लंबित है, न्याय की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। न तो फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है, न ही सीबीआई जांच में कोई ठोस प्रगति हुई है। जनता और अंकिता के परिजन वीआईपी के नाम के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं, जो अब तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

महिला विधायक द्वारा सबूत मिटाने की घटनाएँ, रिजॉर्ट में आगजनी, और एसआईटी गठित होने के बावजूद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। अंकिता भंडारी के माता-पिता न्याय के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी धांधली और प्रक्रिया में लूप होल्स की खबरें सामने आई हैं, जिनमें महिला डॉक्टर का शामिल न होना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मामले में सरकार की कार्रवाई में ढिलाई, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण, और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने महिला सुरक्षा और न्याय के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top