उत्तराखंड

बड़ी खबर: उत्तराखंड के द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट खुलने की तारीखें तय, मद्महेश्वर 21 मई और तुंगनाथ 2 मई को देंगे दर्शन।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा वर्ष 2025

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 मई को खुलेंगे।

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई को खुलेंगे

बैशाखी के अवसर पर राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ एवं श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से कपाट खुलने की तिथियां घोषित हुई।

उखीमठ/ मक्कूमठ/ रूद्रप्रयाग। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21मई कर्क लग्न पूर्वाह्न 11. 30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राज्यमंत्री / दायित्वधारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी पंच गोंडारी समिति सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैशाखी के शुभ अवसर पर मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना पश्चात श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पूर्वाह्न 10 . 15 ( सवा दस) बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उखीमठ में यात्रा समीक्षा तथा केदार सभा से बैठक

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री मद्महेश्वर मंदिर एव़ श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी।

कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद रावल निवास सभागार उखीमठ में आयोजित मंदिर समिति कर्मियों की यात्रा समीक्षा बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि इस यात्रा वर्ष अधिक संख्या श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे। कहा कि मंदिरों के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को अधिक गति दी जा रही है इसके लिए सभी कर्मचारी अधिकारी मनोयोग से कार्य कर रहे है। बीकेटीसी की केदारसभा के साथ भी बैठक चल रही है मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों हेतु परस्पर समन्वय का आव्हान किया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रविवार 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर सलुड डूंगरा में गूंजा "रम्माण उत्सव, ढोल-दमाउं की थाप पर सजी लोकसंस्कृति

19 मई को प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास को पहुंचेगी। 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास करेगी तथा 21 मई सुबह को श्री मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।

इसी तरह श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा।बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता प्रवास हेतु पहुंचेगी।

शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी तथा 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सचिव अंकित सेमवाल,पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश‌ लिंग, शिवलिंग, टी गंगाधर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, श्री केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, देवानंद गैरोला, सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी,पंकज शुक्ला अरविंद शुक्ला,देवीप्रसाद तिवारी, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, प्रेमसिंह रावत, विदेश शैव, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि आज अपराह्न को बैशाखी के पर्व पर श्री मद्महेश्वर, श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में पुष्प रथ पर बैठकर मंदिर की परिक्रमा करेंगे देर शाम तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

दूसरी ओर श्री तुंगनाथ जी के कपाट की तिथि घोषित होने के अवसर पर मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी, मंदिर समिति प्रबंधक बलबीर नेगी,ग्राम प्रधान विजय पाल, क्षेत्र समिति सदस्य जयबीर नेगी,पुजारी रविंद्र मैठाणी सहित चंद्र मोहन मैठाणी,मुकेश मैठाणी,विनोद मैठाणी, अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी सहित चंद्र मोहन बजवाल, आलोक एवं बड़ी संख्या में हकहकूकधारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top