डोईवाला : गंदगी फैलाने पर किया दो लोगों का चालान
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले 12 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सड़क पर गंदगी करने वाले दो व्यक्तियों से एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया की निरीक्षण के दौरान भानियावाला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर 12 लोगों से कुल चार हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
टीम में सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, सिद्धार्थ, शुभम, विजय, अजय, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें