देहरादून पुलिस का शराबियों पर शिकंजा कसा, 954 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
देहरादून। दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने माह अक्टूबर में अब तक 954 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा, ड्रंक एंड ड्राइव के 105 मामलों में वाहनों को सीज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीमें लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त कर रही हैं और शराब पीने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पिएं और न ही हुड़दंग करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें