उत्तराखंड

Good News : अब पूरा होगा विदेश घूमने का सपना, 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज

12वीं के बाद विदेश जाकर युवा बना सकते है अपना कैरियर

रिपोर्ट/ नीरज पाल, देहरादून।‌

बेरोजगारी के इस दौर में, जहां अधिकांश छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में प्रवेश लेकर भविष्य संवारने की कोशिश करते हैं, वहीं मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग एक शानदार अवसर लेकर आया है। विभाग द्वारा संचालित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स न केवल किफायती है, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खोल रहा है।

वीडियो को जरूर देखें।‌

आठ महीने का जीडीए कोर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवाओं के लिए उपलब्ध है। कोर्स पूरा करने के बाद अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और हेल्थ केयर सेंटर्स में अच्छी सैलरी पर नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को 1 लाख रुपये या उससे अधिक मासिक वेतन पर भी नियुक्तियां मिल रही हैं।
अस्पतालों में कुशल स्वास्थ्य सहायकों की बढ़ती मांग ने जीडीए कोर्स को रोजगार का भरोसेमंद जरिया बना दिया है। बड़ी संख्या में युवा इस कोर्स में दाखिला लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Rishikesh: गंगा में रोमांच बना मौत का सफर! राफ्ट पलटने से देहरादून के युवक की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री विदेश रोजगार योजना के तहत भी मिलेगा लाभ

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित ” मुख्यमंत्री विदेश रोजगार योजना” के अंतर्गत, योग्य युवाओं को न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जीडीए कोर्स पूरा करने वाले युवाओं के लिए विदेशों में हेल्थकेयर सेक्टर में शानदार करियर संभावनाएं खुल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखण्ड में 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के रोजगार पोर्टल (www.rojgar.uk.gov.in) पर पंजीकरण कर अपने लिए बेहतरीन अवसर तलाश सकते हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर जॉब फेयर, कैंपस इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को तत्काल रोजगार मिल सके।
मेडिकल में करियर बनाने वाले युवा और तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो वे जीडीए कोर्स में दाखिला लें और अपने सपनों को उड़ान दें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : फीस बढ़ोतरी पर डीएम का सख्त रुख, मानकों की अनदेखी पर रद्द होगी स्कूलों की मान्यता

उत्तराखंड सरकार की यह योजना काफ़ी लाभदायक है। काफ़ी खुश हूँ। इस योजना से युवाओ को विदेश जाकर वहां रोजगार करने का अवसर मिलेगा।   वर्षा जोशी, रायवाला देहरादून

इस स्कीम से युवाओ को लाभ मिलेगा और विदेश में रोजगार मिलेगा। सभी युवाओ को इस स्कीम का लाभ लेना चाहिए।   गौरी जुयाल, देहरादून

सरकार की इस योजना से युवाओ का लाभ मिलेगा तथा उन्हें रोजगार भी मिलेगा अधिक अधिक से युवा इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।

विनीता बडोनी, नोडल ऑफिसर, ओवरसीज प्लेसमेंट, देहरादून 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top