12वीं के बाद विदेश जाकर युवा बना सकते है अपना कैरियर
रिपोर्ट/ नीरज पाल, देहरादून।
बेरोजगारी के इस दौर में, जहां अधिकांश छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में प्रवेश लेकर भविष्य संवारने की कोशिश करते हैं, वहीं मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग एक शानदार अवसर लेकर आया है। विभाग द्वारा संचालित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स न केवल किफायती है, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खोल रहा है।
वीडियो को जरूर देखें।
आठ महीने का जीडीए कोर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवाओं के लिए उपलब्ध है। कोर्स पूरा करने के बाद अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और हेल्थ केयर सेंटर्स में अच्छी सैलरी पर नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को 1 लाख रुपये या उससे अधिक मासिक वेतन पर भी नियुक्तियां मिल रही हैं।
अस्पतालों में कुशल स्वास्थ्य सहायकों की बढ़ती मांग ने जीडीए कोर्स को रोजगार का भरोसेमंद जरिया बना दिया है। बड़ी संख्या में युवा इस कोर्स में दाखिला लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विदेश रोजगार योजना के तहत भी मिलेगा लाभ
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित ” मुख्यमंत्री विदेश रोजगार योजना” के अंतर्गत, योग्य युवाओं को न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जीडीए कोर्स पूरा करने वाले युवाओं के लिए विदेशों में हेल्थकेयर सेक्टर में शानदार करियर संभावनाएं खुल रही हैं।
रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के रोजगार पोर्टल (www.rojgar.uk.gov.in) पर पंजीकरण कर अपने लिए बेहतरीन अवसर तलाश सकते हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर जॉब फेयर, कैंपस इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को तत्काल रोजगार मिल सके।
मेडिकल में करियर बनाने वाले युवा और तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो वे जीडीए कोर्स में दाखिला लें और अपने सपनों को उड़ान दें।
उत्तराखंड सरकार की यह योजना काफ़ी लाभदायक है। काफ़ी खुश हूँ। इस योजना से युवाओ को विदेश जाकर वहां रोजगार करने का अवसर मिलेगा। वर्षा जोशी, रायवाला देहरादून
इस स्कीम से युवाओ को लाभ मिलेगा और विदेश में रोजगार मिलेगा। सभी युवाओ को इस स्कीम का लाभ लेना चाहिए। गौरी जुयाल, देहरादून
सरकार की इस योजना से युवाओ का लाभ मिलेगा तथा उन्हें रोजगार भी मिलेगा अधिक अधिक से युवा इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
विनीता बडोनी, नोडल ऑफिसर, ओवरसीज प्लेसमेंट, देहरादून


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें