- उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 सितंबर से, बादशाह और नीति मोहन देंगे प्रस्तुति
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का दूसरा सीज़न इस हफ्ते जोरदार वापसी कर रहा है, और इस बार देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और संस्कृति के सबसे बड़े उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। खेल के मैदान पर रोमांचक मुकाबले तो होंगे ही, लेकिन इस बार मंच पर भी भारत के सबसे बड़े सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे। बॉलीवुड की मशहूर गायिका नीति मोहन 26 सितंबर को UPL क्रिकेट कार्निवल में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू चलाएंगी, जबकि देश के हिप-हॉप किंग बादशाह 5 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांध देंगे।
खेल और संगीत का संगम
UPL के भव्य जश्न की शुरुआत 23 सितंबर को एक शानदार नाइट के साथ होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल सेंसेशन एलनाज़ नौरोज़ी के साथ उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इनमें गढ़वाली संगीत के पावरहाउस रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह, जौनसारी लोक संगीत की ऊर्जा से भरे अज्जू तोमर और अजय चौहान, और मशहूर डांसर सना सुल्तान शामिल हैं। यह सभी कलाकार एक लाइव बैंड के साथ देहरादून में रंग, ध्वनि और रोमांच का शानदार माहौल बनाएंगे।
उत्साह का यह माहौल 26 सितंबर को भी जारी रहेगा, जब महिला फाइनल के बाद नीति मोहन अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इस इवेंट में Zomato ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके दर्शक मुफ्त में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, 5 अक्टूबर को जब पुरुष चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा, तब बादशाह अपनी परफॉर्मेंस से जश्न को चरम पर पहुंचा देंगे। यह आयोजन देहरादून को खेल और मनोरंजन के शौकीनों के लिए एक खास ठिकाना बना देगा।
स्थानीय प्रतिभा को मंच
UPL सिर्फ बड़े कलाकारों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड के कलाकारों की प्रतिभा को भी सामने ला रहा है। स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के फाउंडर राजीव खन्ना ने बताया कि UPL का मकसद सिर्फ क्रिकेटरों को ही नहीं, बल्कि यहां के कलाकारों और प्रस्तुतकर्ताओं को भी एक बड़ा मंच देना है। लीग आगे बढ़ने के साथ-साथ और भी कई स्थानीय कलाकारों के नाम घोषित किए जाएंगे, जो भारत के दिग्गज सितारों के साथ मंच साझा करेंगे।
इसके अलावा, UPL ने “यूपीएल की आवाज़” स्पोर्ट्स प्रजेंटर प्रतियोगिता की भी घोषणा की है। यह 18 से 45 वर्ष के उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खेल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। विजेता को UPL के ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनकर टीवी और ओटीटी दोनों पर प्रजेंटर बनने का मौका मिलेगा।
महिला टूर्नामेंट से शुरुआत
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सचिव किरण रौतेला वर्मा ने कहा कि UPL उत्तराखंड की खेल और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे।
UPL सीज़न 2 की शुरुआत मंगलवार को दो रोमांचक महिला मैचों से होगी। दोपहर 3 बजे डिफेंडिंग चैंपियन मसूरी थंडर्स का मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेन्स से होगा, जबकि शाम 7:30 बजे नई टीम टिहरी क्वीन और हरिद्वार स्टॉर्म आमने-सामने होंगी।
यह उत्सव 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में चलेगा, जहां पूरे परिवार और दोस्तों के लिए भरपूर मनोरंजन होगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें