उत्तराखंड

खुशखबरी : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गुरुवार से दोबारा शूरू होगी ई.एस.आई.एस. सेवा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में
गुरुवार से ई.एस.आई.एस. सेवा दोबारा शुरू

अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति रावत का जताया आभार

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ई.एस.आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए सामान्य उपचार की सेवाएं (स्पेशलिटी सेवाओं में) गुरुवार दिनांक 2 नवम्बर 2023 से शुरू हो गई हैं।

इसके अन्तर्गत मरीजों को मेडिसिन विभाग, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, शिशु एवम् बाल रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी विभाग, त्वचा रोग विभाग, टी.बी. छाती एवम् श्वास रोग, मनोरोग विभाग, दंत रोग विभाग आदि सभी सामान्य विभागों में ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों को योजना का लाभ दोबारा मिलना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक श्रीमती दीप्ति रावत का आभार जताया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन व ईएसआईएस के अधिकारियों के बीच योजना को दोबारा शुरू किए जाने सम्बन्धित सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बिग्रे) डाॅ प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

ज्ञातव्य है कि सुपरस्पेशलिटी सेवाओं जैसे न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलाॅजी, नैफ्रोलाॅजी, कार्डियोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलाॅजी, गैस्ट्रोइंट्रोलाॅजी आदि सुपरस्पेशलिटी विभागों में पहले से ही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ई.एस.आई.सी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। अब ई.एस.आई.एस. योजना के लाभार्थियों के लिए सामान्य उपचार की सेवाएं दोबारा शुरू होने से लाभार्थियों को बड़ी राहत होगी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बिग्रे) डाॅ प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने जानकारी दी कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि पूर्व की भांति श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ई.एस.आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए दोबारा उपचार सेवा शुरू हो गई है। इससे कामकाजी बड़े वर्ग को ईएसआईएस योजना का लाभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक छत के नीचे मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से हमेशा ही बड़ी राहत रहती है। कर्मचारी संगठनों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दोबारा ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों के उपचार की सेवा शुरू होने का स्वागत कर खुशी व्यक्त की है। इस खबर से फैक्ट्री कर्मचारियों सहित ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top