उत्तराखंड

बड़ी खबर : पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन करेंगे सहारनपुर सीट से लोकसभा की दावेदारी

  • पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन करेंगे सहारनपुर सीट से लोकसभा की दावेदारी

जोनी चौधरी हरिद्वार प्रभारी।
9548216591

लक्सर- खानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया,और जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की पूर्ति करना संभव नहीं है, मगर राहत के रूप में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा उतना सरकार से करवाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा निराकरण का आश्वासन दिया। प्रेस से मिले कार्यक्रम में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उन्होंने चार बार क्षेत्र की सेवा की है और जनता ने हर बार भारी बहुमत से विधानसभा में पहुंचा,इसका नतीजा यह हुआ कि आज खानपुर विधानसभा में कोई भी गली या सड़क कच्ची नहीं है।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की सभी सड़के पूर्ण रूप से पक्की बना दी थी जिसका लाभ क्षेत्र के निवासियों को मिला है। सोलानी और गंगा नदी के तटबंध बनवायें। राजकीय डिग्री कॉलेज,तथा कन्याओं का डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाया। इंडस्ट्रीज लगवाई।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

क्षेत्र के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला।एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहां की वह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है और रहेंगे। उत्तराखंड में उन्हें बहुत सम्मान मिला। लेकिन इस बार वह सहारनपुर लोकसभा से दावेदारी पेश करेंगे। और सहारनपुर की पहचान जो आज केवल लकड़ी के कार्य की वजह से भारत के नशे में अंकित है, उन्हें मौका मिला तो वह सहारनपुर की पहचान अलग रूप में बनाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जनता ने उन्हें मौका दिया तो सहारनपुर की कायाकल्प करके इंडस्ट्रीज और एजुकेशन हब के रूप में सहारनपुर की अलग पहचान बनाएंगे।

इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष भीम सिंह, चौधरी भगत सिंह, वीरेंद्र प्रधान, भगत सिंह सुंदर चौधरी,आदि गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top