उत्तराखंड

देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

  • देहरादून को जाम से निजात दिलाने की नई पहल, ‘सखी शटल सेवा’ शुरू

देहरादून। शहर को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में देहरादून जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। परेड ग्राउंड से आज ‘सखी शटल सेवा’ के तहत दो नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वाहनों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा, जिससे महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा होंगे।

स्थानीय विधायक खजानदास ने महापौर नगर निगम, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की उपस्थिति में इन वाहनों को रवाना किया।

फ्री कैब सुविधा, 5 किमी के दायरे में ड्रॉपिंग

यह ‘फ्री सखी कैब सुविधा’ विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो परेड ग्राउंड की ऑटोमेटेड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। वे यहां से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित भीड़-भाड़ वाले या व्यस्ततम स्थानों तक इन सखी शटल वाहनों से निःशुल्क जा सकेंगे। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून को ये दो नए ईवी वाहन (टाटा पंच) आवंटित किए गए हैं, जिनके संचालन के लिए ड्राइवर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए 'सीमांत क्षेत्र विकास परिषद' का होगा गठन : CM धामी

जल्द आएंगे 8 और वाहन, बढ़ेगी आय

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि यह ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में निर्मित की गई है, जिसकी निर्माण लागत पारंपरिक पार्किंग से तीन गुना कम है और यह कम समय में तैयार हो जाती है। उन्होंने बताया कि अभी दो वाहन दिए गए हैं, और जल्द ही 6 नए वाहन दिए जाएंगे, जिससे वाहनों की कुल संख्या 8 हो जाएगी। इन वाहनों का संचालन पीपीपी (PPP) मोड पर किया जाएगा। विधायक खजानदास ने भी जल्द ही 8 अन्य वाहन देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने चंपावत को दी 115 करोड़ की सौगात।

वर्तमान में, कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा पार्किंग का संचालन किया जा रहा है, जिससे समूह को प्रतिदिन ₹29,120 की आय हो रही है। ‘सखी शटल सेवा’ शुरू होने से समूह की आय में और अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे समूह की महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनने की ओर अग्रसर होंगी।

शटल सेवा के लिए शहर में 5 स्थान चिन्हित किए गए हैं।

प्रमुख मार्गों पर स्टॉप इस प्रकार रहेंगे :- 

पल्टन बाजार रूट पर : परेड ग्राउंड, गांधी पार्क, पल्टन बाजार, घंटाघर।

राजपुर रोड रूट पर : परेड ग्राउंड, कांग्रेस भवन, क्रॉसरोड मॉल, होटल बाउलवर्ड, एस्लेहॉल ग्लोब चौक।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के आठ बड़े फैसले! पढ़िए एक किल्क में..

अन्य: परेड ग्राउंड से सचिवालय आदि।

तीन नई ऑटोमेटेड पार्किंग, अब सख्ती

जिला प्रशासन द्वारा शहर में यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए तीन नई ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिनकी कुल क्षमता 261 वाहनों की है।

परेड ग्राउंड: 111 वाहन क्षमता।

तिब्बती मार्केट: 132 वाहन क्षमता।

कोरोनेशन हॉस्पिटल: 18 वाहन क्षमता।

ये तीनों पार्किंग जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा जनमानस को समर्पित की जाएंगी।

फ्री शटल सेवा शुरू होने के बाद अब घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के आसपास 5 किमी के दायरे में सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। एक डेडिकेटेड क्रेन की मदद से वाहन सीज करने का अभियान चलाया जाएगा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top