ऋषिकेश/इन्फो उत्तराखंड
ऋषिकेश में इन दिनों सड़क किनारे बने दुकाने को लेकर सरकार जबरन अतिक्रमण के नाम लात मारने का काम कर रही है। कोर्ट के आदेश के माना करने के बाद भी सरकार जबरन अतिक्रमण करा रही है। और हजारों गरीबों लोगों के पेट पर लात मारने का प्रयास कर रही है। साथ ही उन लोगों को दुकान खाली कराने को लेकर भी लाचार कर रही है।
देखें वीडियो :-
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते जबरन सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है। लोगों ने सरकार पर आक्रोश निकालते हुए कहा कि अगर सरकार को अतिक्रमण ही हटाना है, तो अपनी ईमानदारी दिखाकर स्व प्रथम जो बड़ी- बड़ी इमारत एवं दीवारें है, जो अतिक्रमण के अन्तर्गत आते है, उन्हें सबसे पहले हटाई जाए।
देखें वीडियो :-
लोगों ने ये भी कहा कि शासन प्रशासन की इतनी हिम्मत नहीं है, कि वह उन लोगों की बिल्डिंग हटा सके। क्योंकि वह पैसे वाले लोग हैं, इससे यह भी मालूम हो गया है, कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। क्योंकि इन बड़ी बड़ी बिल्डिंगों के स्वामियों के पैसें से हमारी सरकार चलाई जा रही है। और जबरन गरीब परिवारों के पेट पर अतिक्रण हटाने के नाम पर लात मारी जा रही है। जो कि जनहित में तर्कसंगत नहीं है।
अतिक्रमण गरीब परिवारों की जमीन पर लगी दुकानों को हटाकर कागजों की प्रक्रिया पूरी कर बड़ी बड़ी बिल्डिंगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। और गरीबों के दुकानों पर अतिक्रमण चलाकर उसे खाली कराया जारा है।