- दून में 20 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
(रिपोर्ट /नीरज पाल)
देहरादून। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से 20 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वास्थ्य समेत अलग-अलग क्षेत्रों की 40 से अधिक नामी कंपनियां युवाओं को नौकरी का मौका देंगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खास बात यह है कि इस बार ओवरसीज़ प्लेसमेंट सेल के माध्यम से भी युवाओं को अवसर मिलेंगे। सऊदी अरब की कंपनियों ने भर्ती के लिए मांग भेजी है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, हेल्थ, सर्विस, सेल्स और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार के मौके रहेंगे। निजी कंपनियां आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराना है। इसमें युवाओं को न केवल देश में बल्कि विदेश में भी करियर बनाने का मौका मिलेगा।
शर्त और दस्तावेज :-
इस मेले में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो पहले से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हों। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, मूल प्रमाण-पत्र और छाया प्रतियां, सेवायोजन पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ भी लाना होगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें