उत्तराखंड

बड़ी खबर : बाइक चोरी गिरोह पर Haridwar Police ने लगाई सेंध, गैंग के 3 शातिर दबोचे

Join our WhatsApp Group
  • बाइक चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस ने लगाई सेंध, गैंग के 03 शातिर दबोचे
  • शातिर बाइकर्स गैंग में कोई है इंजीनियर तो कोई आईटीआई ग्रेजुएट
  • विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 15 बाइक्स को किया गया बरामद,कीमत करीब 10 लाख
  • भीडभाड वाली जगहो पर मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

हरिद्वार/इन्फो उत्तराखंड 

मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरी गैंग के 03 महत्वपूर्ण सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।

विभिन्न CCTV फुटेज एवं अन्य सबूत जुटा रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/02/2023 को बेगम पुल के पास दौराने चैकिंग पल्सर व प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। भागने का प्रयास कर रहे पांचो व्यक्ति में से पुलिस टीम ने 03 व्यक्तियों को मोटर साइकिलो सहित पकड लिया जबकि दो व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता का फर्ज भी निभा रही पौड़ी पुलिस, गहरी खाई में गिरी महिला के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस

उक्त गिरोह पकडे गये व्यक्तियों से मौके पर 03 तथा पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर 12 मोटर साईकिल बरामद की गयी जिनके सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में 07, थाना कलियर में 02 व थाना पथरी में 01 में अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता का फर्ज भी निभा रही पौड़ी पुलिस, गहरी खाई में गिरी महिला के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त

  • 1. अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी-भक्तनपुर लक्सर जिला हरिद्वार
  • 2. गौरव कुमार पुत्र सुखपाल निवासी-भोवापुर पथरी थाना पथरी जिला हरिद्वार
  • 3. राहुल कुमार पुत्र इल्म सिंह उर्फ सुरेन्द्र निवासी-गली नं०2 वार्ड नं०19 राजविहार कालोनी भारत माता चौक सहारनपुर उ०प्र० व हाल निवासी – सिडकुल हरिद्वार

फरार अभियुक्त :-

  • 1. रोहताश पुत्र सुगमपाल निवासी – कोटा मुरादनगर थाना पिरान क्लियर जिला हरिद्वार
  • 2. नवाब पुत्र यामीन निवासी-ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार

*बरामद मोटर साईकिलो का विवरण-*

  • 1. *पल्सर मो0सा0* 160 सीसी सम्बन्धित मु0अ0सं0-142/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर,हरिद्वार
  • 2. *स्प्लेडर प्लस* UK08AU0835 सम्बन्धित मु0अ0सं0-144/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 3. *प्लेटिना मो0सा0* UK08L4107 सम्बन्धित मु0अ0सं0-163/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 4. डिस्कवर मो0सा0* UK08AD6722 सम्बन्धित मु0अ0सं0-164/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 5. *होन्डा शाईन* मो0सा0 UK08S2616 सम्बन्धित मु0अ0सं0-166/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 6. स्प्लेण्डर प्लस* मो0सा0 UK08S6856 सम्बन्धित मु0अ0सं0-169/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 7. *प्लेटिना मो0सा0* UK08W9750 सम्बन्धित मु0अ0सं0-170/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  • 8. *स्प्लेण्डर प्लस* मो0सा0 UK08AW5971 सम्बन्धित मु0अ0सं0-79/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना पथरी हरिद्वार
  • 9. *होन्डा सीडी* 110 मो0सा0 UP17U9845 सम्बन्धित मु0अ0सं0-89/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार
  • 10. *स्प्लेण्डर प्लस* मो0सा0 UK17E6056 सम्बन्धित मु0अ0सं0-90/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top