- एसएसपी ने किया लक्सर कोतवाली का निरीक्षण।
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने लक्सर कोतवाली वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले कार्यालय,बंदी ग्रह,माल खाना,शस्त्र कारागार,अभिलेखागार, आरक्षी की बीट बुक चेक की। इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली में मुकदमा से संबंधित खड़े वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई देखकर जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहां की कोतवाली में लंबित मामलों को समय से पहले उनकी जांच पड़ताल कर उनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को भू माफिया, वन माफिया व गो माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा साथ ही कॉलेज के रास्ते में खड़े होने वाले मनचलों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरन एसपी देहात स्वपन किशोर सीओ विवेक कुमार कोतवाल अमरजीत सिंह एसएसआई अंकुश शर्मा, मनोज नौटियाल सुल्तानपुर चौकी प्रभारी, अशोक रावत भिक्रमपुर चौकी प्रभारी, प्रेम प्रकाश शाह एसआई, बबलू चौहान एसआई, हरीश गरोला एसआई,मनोज तोमर एसआई, गीता चौहान एसआई, कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें