देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे कुछ इलाकों में भारी बारिश और अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है।
स्थानीय प्रशासन ने बारिश के चलते सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में, जहां भूस्खलन और बाढ़ का खतरा अधिक है। मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भू-स्खलन जैसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें