दुःखद खबर : यहां चार साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, शव बरामद
सहसपुर/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में वन्य जीवों का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आएं दिन जंगली जानवरों का घर के आगे धमक देना और लोगों पर जानलेवा हमला करना घातक साबित हो रहा है।
वहीं आपको आज एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे सुन और पढ़ कर आप भी झकझोर हो जायेंगे।
वहीं ऐसी खबर सहसपुर के महमूद नगर से सामने आई, जहां घर के आंगन में बैठे हुए चार साल के बच्चे को गुलदार ने जान से मार डाला। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को सहसपुर के महमूद नगर में घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को गुलदार परिजनों के सामने से उठाकर ले गया, यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया, और परिजनों के शोर मचाते ही गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
और ग्रामीण भी उसके पीछे-पीछे जंगल तक चले गए, लेकिन बच्चे और गुलदार का कुछ पता नहीं चल पाया तो ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
वहीं सूचना मिलते ही डीएफओ कालसी, एसडीओ कालसी, रेंजर टिमली, तहसीलदार विकासनगर, और सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, भी मौके पर पहुंचे। और परिजनों से इस घटना के बारे में जानकारी ली।
टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिऐ देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीण भी वन विभाग के साथ मौजूद रही।
बताया जा रहा है कि 6 तारीख को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा द्वारा अहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से गुलदार उठा लिया गया है, जिसकी सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन रात काफी होने की वजह से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। और उन्होंने सर्चिंग अभियान रोक दिया।
लेकिन आज सुबह एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया गया, वहीं इस अभियान के दौरान पुलिस को अहसान का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से प्रातः 7 बजे बरामद हुआ। पुलिस फिलहाल शव का पंचायत नामा करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
