हादसा (अभी-अभी) : यहां यात्रियों से भरी रोडवेज बस सड़क हादसे का शिकार, बाल- बाल बचे 29 यात्री, मची चीख पुकार
श्रीनगर/इंफो उत्तराखंड
अभी-अभी ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में 29 लोग सवार बताएं जा रहे हैं। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बस राजस्थान के यात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही थी, इसी दौरान बस ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है, कि बस में 29 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्री गंभीर घायल है, जबकि अन्य चोटिल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्री को बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें