उत्तराखंड

जनपद अल्मोड़ा में ऑपरेशन कामधेनु का कहीं भी नहीं हो रहा है, कोई असर : पांडे 

अल्मोड़ा

आवारा गायों पर नियन्त्रण व अंकुश लगाये जाने के लिये सरकार द्वार टैग लगाने की योजना बनाई गई पर इसके बाद भी सैकड़ो टैग लगे जानवर (गाय/बैल)बाजारों मे घूम रहे है, इस पर सवाल उठाते अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा प्रदेश मे आपरेशन कामधेनु चलाने की बात कही जा रही है पर अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु का कही भी कोई असर नही है, और अल्मोड़ा बाजारों /सड़को मे टैग लगी गायें बेखौफ घूम रही है,
इसके अलावा सांड, आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक भी लगातार बढ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : नेहरू कॉलोनी और बसंत विहार में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, पति-पत्नी गिरफ्तार

उन्होने नगर पालिका पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग से अनुरोध किया है कि ये तीनों विभाग आपस में समन्वय बनाकर टैग लगी गायों को बाजारों मे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त और निरन्तर कार्यवाही करें जिससे कि बाजारों व सड़कों में वाहनों व आम लोगों को चलने में सुविधा हो सके, उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आवारा पशुओं को नियन्त्रित करने के कई उपाय किये जा रहे है, पर ये उपाय धरातल मे नही दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और प्रोग्राम गाइड का किया विमोचन

प्रशासन को इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर इन गौ स्वामियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है इस मामले को वे मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे,और यदि जरूरत पड़ी तो शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि गायों मालिको पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, पालिका अध्यक्ष जी ने कुत्तों की समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने बधियाकरण के लिए कुछ संस्थाए चिन्हित की है पर बार बार विज्ञापन देने पर भी चिन्हित संस्थाओं के आगे ना आने पर सम्बंधित विभागों को संस्थाओं के लाइसेंस निरस्त करने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking : SSP देहरादून के निर्देश पर, दून पुलिस ने किया कोतवाली क्षेत्र में बंद दुकानों में चोरी की घटनाओं का खुलासा। शातिर चोर गिरफ्तार 

ज्ञापन देने वालो में संजय पाण्डे, भुवन चंद्र जोशी, देव सिंह टंगड़िया, सभासद मनोज जोशी, सभासद अमित शाह (मोनू ) और सभासद दीपक वर्मा , मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top