देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फव्वारा चौक के पास टीम ने जब एक कार को रोका तो उसकी डिक्की में लाखों रुपए पाए गए। अचानक हुई इस कार्यवाही से कार चालक भी सकपका गया।
आज विधानसभा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दोपहर 1 बजे जनपद के फव्वारा चौक के समीप उड़नदस्ता टीम द्वारा उड़न दस्ता प्रभारी मृत्यंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वाहन संख्या यू0के 08 ए0एल 4344 मेक टोयटा इनोवा में निर्वाचन के दौरान दिए गए मानक से अधिक धनराशि 37 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार वाहन में नदीम अहमद खान अकेले सवार थे, जिन्होंने स्वयं को डालनवाला निवासी बताया। धनराशि पकड़ने तक उनके द्वारा धनराशि निकासी का विवरण एवं प्रयोजन प्रस्तुत नहीं किया गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें