उच्च शिक्षा में बड़े तबादले।
देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है आपको बता दें इसी क्रम में उच्च शिक्षा में बड़े तबादले देखने को मिले। आपको बता दें तबादलों की इस लिस्ट में मंगल सिंह मन्द्रवाल कुल सचिव दून विश्वविद्यालय से कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय
खेमराज भट्ट को कुल सचिव श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी से कुलसचिव दून यूनिवर्सिटी, दिनेश चन्द्रा को कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय से श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी स्थानांतरित किया गया।
अन्य तबादलों की लिस्ट।
दुर्गेश डिमरी उप कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय से दून यूनिवर्सिटी।
नरेंद्र लाल उप कुल सचिव दूनविश्वविद्यालय से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी
सूत्रों से यह बड़ी खबर आ रही है कि एक बार फिर शासन स्तर पर ias/ pcs अधिकारियों के भारी भरकम तबादले हो सकते हैं और कई जिलों के कलेक्टरों के बदलने की सुर्खियां भी जोरों पर हैं।
देखें आदेश :-
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें