उत्तराखंड

देहरादून राजपुर रोड़ पर महिंद्रा शोरूम का नया उद्घाटन, मंत्री गणेश जोशी ने नई Thar Roxx (4×4) का किया अनावरण

देहरादून में महिन्द्रा का नया शोरूम उद्घाटित, मंत्री गणेश जोशी ने नई थार रॉक्स 4×4 का किया अनावरण

नीरज पाल 

आज देहरादून के राजपुर रोड पर महिन्द्रा के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित होकर शोरूम का उद्घाटन किया और महिन्द्रा की नवीनतम SUV, थार रॉक्स 4×4 का अनावरण किया।

 

मंत्री गणेश जोशी ने शोरूम का उद्घाटन रिबन काटकर किया और इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए महिन्द्रा जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के देहरादून में शोरूम खोलने को शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “महिन्द्रा का शोरूम न केवल उपभोक्ताओं को आधुनिक और भरोसेमंद वाहन उपलब्ध कराएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

महिन्द्रा थार रॉक्स 4×4 मॉडल की बात करें तो यह अपनी उत्कृष्ट ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और अत्याधुनिक फीचर्स के कारण चर्चा में है। इसे खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए एक आदर्श वाहन साबित होगा। थार का यह नया मॉडल साहसिक गतिविधियों और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में भी आरामदायक और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

इस कार्यक्रम में महिन्द्रा शोरूम के प्रबंधक निदेशक हरीश सूरी, गौरी सूरी, पायल रावत, विपिन शर्मा, उपेंद्र डोभाल, और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। शोरूम का उद्घाटन समारोह देहरादून के उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा आकर्षण बना और स्थानीय लोगों ने इसमें बड़ी संख्या में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने राज्य में रोजगार और विकास के ऐसे और भी अवसरों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही कंपनियों और उद्योगों से आग्रह किया कि वे उत्तराखंड में निवेश करें ताकि राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top