- बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने ली बैंक्वेट हॉल, होटल, DJ, और बैंड वालो की मीटिंग, दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश
जोनी चौधरी, लक्सर
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी बैंक्वेट हॉल, होटल्स मालिक, DJ, और बैंड वालो की मीटिंग ली गई। इसमें सभी को रात्रि में समय से डीजे बंद करवाने, बैंड समय से बारात घर पहुंचने, रोड किनारे बारात न निकालने, रोड़ साइड में Cctv कैमरे लगाने, सिक्युरिटी गार्ड नियुक्त करने, संधिग्ध गतिविधयों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना देने, अग्निशमन के आवश्यक उपकरणों को रखने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखने व मेजबान से सभी आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में अंडरटेकिंग लेने के बाद ही बुकिंग करने हेतु निर्देशित किये गए है। सभी को थाने एंव चेतक पुलिस के नंबर उपलब्ध कराए गए।
अगर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही व सामान जब्ती करने की चेतावनी दी गई है। वहीं एससो नितेश शर्मा ने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें