police-arrested-the-absconding-youth-with-a-girl-from-another-community
जोनी चौधरी, लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव का युवक 5 दिन पहले अपने पड़ोस से दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उन्हें ढूंढ रही थी।
मामले में हिंदू संगठनो के हस्तक्षेप के बाद मामला काफी गरमाया हुआ था। संगठनों ने रविवार को महापंचायत भी बुलाई थी। लेकिन महापंचायत होने के पहले ही पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी होने की सूचना देकर महापंचायत टाल दी थी।
देर रात कोतवाली पुलिस की टीम पंजाब के अमृतसर शहर से युवक को गिरफ्तार कर लक्सर पहुंच गई है। उसके पास से युवती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बरामद हुई युवती का मेडिकल होगा और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त
फरमान पुत्र नीम निवासी ग्राम बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम
मनोज कुमार ठाकुर सीओ लक्सर, अमरजीत सिंह कोतवाली लक्सर प्रभारी,एसएसआई अंकुर शर्मा, मनोज नौटियाल पुलिस चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, नीरज रावत पुलिस चौकी कस्बा लक्सर, प्रवीण बिष्ट पुलिस चौकी प्रभारी रायसी, अशोक रावत पुलिस चौकी प्रभारी भिक्रमपुर,एसआई एकता मंमगाई कोतवाली लक्सर, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल अनिल पंवार,
CIU
एसआई मनोहर भंडारी प्रभारी, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल नीतिन।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें