उत्तराखंड

हरिद्वार : गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने हरिद्वार के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, किसानों को उचित मुआवजा देने का दिया आश्वासन

uk-prevention-of-soil-erosion-on-the-river-in-bhagwanpur.

हरिद्वार। आज उत्तराखंड के पशुपालन, गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के अंतर्गत खानपुर लक्सर भगवानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की और उनकी फसलों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही श्री बहुगुणा ने किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान। नई दिल्ली में हुई डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित!

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भगवानपुर स्थित कृषि मंडी में गन्ना किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में गन्ने की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ने की फसल के नुकसान का आंकलन करके जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाए। मैं स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाउंगा।

यह भी पढ़ें 👉  अब न छात्र जमीन पर बैठेंगे, न डिजिटल ज्ञान से रहेंगे दूर, हर स्कूल को मिलेगी फर्नीचर और कम्प्यूटर की सौगात

मंत्री बहुगुणा ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदपुर, हुसैनपुर, मोहम्मदपुर, डोशनी, अकोड़ा कला, खानपुर विधानसभा के ग्राम कालेवाली, सादाबाद कोड़े वाली, मोहना वाला, चन्द्रपुरी बांगर, आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनाली नदी में बाढ़ से हुए भू-कटाव का निरीक्षण भी किया। बहुगुणा ने मौके पर मौजूद एसडीएम भगवानपुर को निर्देश दिए कि नदी पर हो रहे भू कटाव की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह धरा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

इस दौरान बहुगुणा के साथ पूर्व मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह सहित बीजेपी के कई नेता और विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top