उत्तराखंड

उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धार्मिक भवनाएं आहत करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, भेजा जेल

  • ⬅️ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धार्मिक भवनाएं आहत करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591

लक्सर-कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव भिक्कमपुर जीतपुर निवासी एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर वीडियो व पोस्ट शेयर कर माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल सिंह मण्डल अध्यक्ष भा०ज०पा० लक्सर ग्रामीण हरिद्वार ने कोतवाली में 22 जुलाई को तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि इमरान अली पुत्र बाबूहसन निवासी ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो एडिट करके पोस्ट कर धार्मिक भवनाओं को आहत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराज ने शीतकालीन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पीएम का जताया आभार

पुलिस ने नेपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुऐ इमरान अली उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा अभियुक्त इमरान अली के मोबाईल फोन को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला चण्डीगढ भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

वही अभियुक्त इमरान अली को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर कडी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवेशन के नाम पर सरकारी संसाधनों की लूट : विकास नेगी

किसी भी प्रकरण के प्रकाश में आने पर अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top