नए साल पर आरटीओ विभाग अलर्ट, जगह-जगह होगी सख्त चेकिंग
देहरादून। नए साल के जश्न को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पूरी तरह से सतर्क है। 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए आरटीओ की टीमें विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ ने विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, बाइक से स्टंट करने और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात की हैं। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक रही है। ऐसे में विभाग ने इस बार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक तैयारी की है। अभियान का उद्देश्य है कि नए साल का जश्न मनाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें