- दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में स्कॉलर बैज सेरेमनी, मेधावी छात्रों को सम्मान
देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में शनिवार 15 नवम्बर को ‘स्कॉलर बैज सेरेमनी 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता रहे, जिन्होंने 33 वर्षों की अपनी सेवाओं के अनुभव से छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई। प्रधानाचार्य श्री बी.के. सिंह ने मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद छात्रों ने संगीत, नृत्य और योग से सजे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समारोह में नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को प्रफिशियंसी सर्टिफिकेट, जबकि उच्च कक्षाओं के बच्चों को ग्रीन बैज, ब्लू बैज, ब्लेजर, टाई और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इस वर्ष अनमोल कक्कड़ और अर्नव गिरी गोस्वामी को लगातार सातवें वर्ष स्कॉलर बैज प्राप्त कर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

स्कूल ने खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ऑनर्स बैज भी दिए। इनमें शतरंज में सौरीन चौहान और शेराली पटनायक, ताइक्वांडो में तक्ष चमोला व दीपांश बागरियाल, बैडमिंटन में देव ध्यानी तथा शूटिंग में सोनाक्षी गुप्ता, तेजस्विनी चौधरी, वैशानी सिंह और यशस्विनी चौधरी शामिल रहीं।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बच्चों को निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




