उत्तराखंड

दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में ‘स्कॉलर बैज सेरेमनी’ का भव्य आयोजन

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में स्कॉलर बैज सेरेमनी, मेधावी छात्रों को सम्मान

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में शनिवार 15 नवम्बर को ‘स्कॉलर बैज सेरेमनी 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता रहे, जिन्होंने 33 वर्षों की अपनी सेवाओं के अनुभव से छात्रों को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  11-12 दिसंबर को लगेगा निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई। प्रधानाचार्य श्री बी.के. सिंह ने मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद छात्रों ने संगीत, नृत्य और योग से सजे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समारोह में नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को प्रफिशियंसी सर्टिफिकेट, जबकि उच्च कक्षाओं के बच्चों को ग्रीन बैज, ब्लू बैज, ब्लेजर, टाई और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इस वर्ष अनमोल कक्कड़ और अर्नव गिरी गोस्वामी को लगातार सातवें वर्ष स्कॉलर बैज प्राप्त कर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKD 1 दिसंबर से निकालेगा स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा, पहाड़ी संघर्ष और अधूरे सपने घर-घर पहुंचाएंगे

स्कूल ने खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ऑनर्स बैज भी दिए। इनमें शतरंज में सौरीन चौहान और शेराली पटनायक, ताइक्वांडो में तक्ष चमोला व दीपांश बागरियाल, बैडमिंटन में देव ध्यानी तथा शूटिंग में सोनाक्षी गुप्ता, तेजस्विनी चौधरी, वैशानी सिंह और यशस्विनी चौधरी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति ने भरी हुंकार, राजनीतिक लड़ाई का किया ऐलान

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बच्चों को निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top