श्रीकोट के युवक योगेश थपलियाल बने बड़े वैज्ञानिक! दीजिए बधाई
श्रीनगर :- उत्तराखंड के लिए एक बार फिर गौरवान्वित करने वाला पल सामने आया है। भगवती मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनगर के पूर्व छात्र योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है।
श्रीकोट, श्रीनगर के रहने वाले योगेश ने अपनी शिक्षा नर्सरी से 12वीं तक भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने जी. वी. पन्त विश्वविद्यालय से बी. टेक. किया और गेट परीक्षा में ए.आइ.आर. 332 प्राप्त कर आई.आई.एस.सी. बैंगलोर में एम. टेक. रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित हुए।
आज वे न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं और अपने विद्यालय, जनपद और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
योगेश की सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। वे निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उनकी इस उपलब्धि के लिए इंफो उत्तराखंड उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हैं।
उनकी सफलता से यह भी पता चलता है कि :
* छोटे शहरों और गांवों के छात्र भी बड़ी सफलताएं हासिल कर सकते हैं।
* कठिन परिश्रम और समर्पण सफलता की कुंजी है।
* गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।
यह भी पढ़ें:
* भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर
* न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया
* जी. वी. पन्त विश्वविद्यालय
* आई.आई.एस.सी. बैंगलोर
* गेट परीक्षा


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें