sit-starts-investigation-against-retired-dgp-bs-sidhu.
रिपोर्ट, भगवान सिंह/ देहरादून
सेवानिवृत्त डीजीपी बीएस सिद्धू के विरुद्ध एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है।
एसपी क्राइम सर्वेश पंवार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आरोप है कि बीएस सिद्धू ने वर्ष 2012 में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक पद पर रहते हुए राजपुर रोड स्थित वीरगिरवाली आरक्षित वन भूमि में धोखाधड़ी से भूमि खरीदी थी।
इसके लिए उक्त भूमि से साल के 25 पेड़ों को भी कटवाया था।
वन विभाग ने 22 अक्टूबर 2022 को राजपुर थाने में सेवानिवृत्त डीजीपी बीएस सिद्धू समेत आठ आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें