उत्तराखंड

जानलेवा चाइनीज मांझा : पतंग की ऊंची उड़ान, कब तक लेती रहेगी बेजुबान पक्षियों की जान 

डोईवाला : पतंग की उड़ान, ले गई पक्षी की जान

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पतंग उड़ाने में हर उम्र के लोगों को आंनद आता है। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गो में पतंग उड़ाने का खासा शौक व जुनून होते हैं, परंतु इस बात से अंजान की उनका शौक किसी निर्दोष की जान ले रहा है। वह पतंग बाजी करने में मशरूफ रहते हैं।

देश में हर वर्ष मकर संक्रांति, बसंत पंचमी व पतंग महोत्सव का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है, जिसका इंतजार पंतंगबाज बेसब्री से करते हैं। किंतु पेड़ों पर अटके पतंग के मांझे में फंसकर परिंदों की जान जा रही है। प्रत्येक साल नव वर्ष के आरंभ से आसमान में पतंग बदलो के स्थान पर आकाश को ढके रखती हैं।

यह सिलसिला पोष और माघ के माह तक चलते हैं। इसके अलावा भी वर्षभर में खास मौकों पर पतंग उड़ाई जाती है। जिसके लिए खतरनाक मांझो का प्रयोग किया जाता है। जो की चाकू से भी धारदार होते हैं। पतंगों का मांझा पेड़ों पर एक जाल की तरह उलझ जाता है। इन मांझों में आए दिन पक्षी फंसते हैं और तड़पकर फड़फड़ाते रहते हैं और ऐसे ही उनकी जान निकल जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

पहले ही खेतों मे केमिकल छिड़काव और मोबाइल टावर से निकलने वाली रेज के कारण इनकी संख्या में कमी हो रही है। पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग में लाने वाले मांझे को पक्का करने के लिए कांच और ज्यादातर अंडे का प्रयोग किया जाता है और अगर पतंग के मांझे से हमारे शरीर पर कहीं भी कट जाए तो उसमें कांच के बारीक टुकड़े होने से हमारे शरीर में इंफेक्शन हो सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है।

चाइनीज या पक्का मांझा की चपेट में आने से घायल मनुष्य तो अपना उपचार अस्पताल में करा लेता है परंतु बेजुबान पक्षी तरफ तरफ कदम तोड़ देते हैं। इस प्रकार के घातक मांझों से कबूतर, गौरैय, तोते, कौआ, आदि प्रकार की चिड़ियाएं व पक्षी मौत की नींद सो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

यदि इन सब पर रोक नही लगाई गई तो जल्द ही पक्षी विलुप्त हो जाएंगे और उनकी आकस्मिक मौत से खाद्य श्रृंखला पर भी असर देखने को मिलेगा। यही नहीं, पतंग उड़ाने के कारण हर वर्ष कई बच्चों की मौत छत से गिरने के कारण हो जाती है।

*आमजन पर भी हो रहा प्रहार*

पतंगबाज अपने प्रतिद्वंदी से स्पर्धा करने के लिए खतरनाक से खतरनाक मांझे का प्रयोग करते हैं। जिससे हर वर्ष बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत, घायल, बच्चों के साथ दुर्घटना, उनके चोटिल होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पतंग के मोह में चूर बच्चे बिना सावधानी बरतें और ध्यान दिए सड़कों पर कटी पतंग लेने को दौड़ने लगते हैं और हादसों का शिकार बन जाते है। आमजन को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहा, यह जानलेवा मांझा। राहगीरों, वाहन चालकों को भी अपने चपेट में ले रहा और दुर्घटना ग्रस्त व क्षति पहुंचा रहा। इन तेज मांझो की डोर से राह चलते लोगों के हाथ, पैर, गला, गर्दन को भी निशाना बना रहा और क्षति पहुंचा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

*”चाइनीज मांझे के नुकसान :*

चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते समय इसके धागे के स्पर्श में अगर कोई पंछी या अन्य कोई वस्तु आ जाए तो यह उसे काटकर घायल कर देता है, कभी-कभी तो यह जानलेवा भी साबित हो जाता है। चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने से कई तरह से नुकसान होता है। इसका इस्तेमाल करते समय जरा सा टकराव होने पेर यह उंगली, हथेली समेत किसी भी हिस्से को काटकर घायल कर देता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top