उत्तराखंड

एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, नाच-गाने से गूँजा सभागार

  • एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स
    पार्टी की धूम, नाच-गाने से गूँजा सभागार
  • पुराने और नए छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम में जमाया रंग
  • फ्रेशर पार्टी के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी और बाल दिवस का संयुक्त आयोजन उत्साह, उमंग और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वाइस चांसलर इंचार्ज प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। वरिष्ठ विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर खुले दिल से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  11-12 दिसंबर को लगेगा निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

सभागार रंग-बिरंगे परिधानों, धुनों की झंकार और ताल पर थिरकते कदमों से देर शाम तक सराबोर रहा। छात्रों की जोशीली प्रस्तुतियों ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बॉलीवुड से लेकर गढ़वाली, पंजाबी, कुमाउनी, राजस्थानी और फोक गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। नृत्य, गायन और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने छात्रों के भीतर की प्रतिभा को जगजाहिर किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में सफल रहा राज्य स्तरीय रेडियोलॉजी सम्मेलन

फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव रहा। एएनएम से खुशी को मिस फ्रेशर, जीएनएम से संदीप को मिस्टर फ्रेशर और रिया रावत को मिस फ्रेशर चुना गया। बीएससी से पीयूष पुरोहित मिस्टर फ्रेशर और अंजलि मिस फ्रेशर बनीं, जबकि एमएससी से आयुषी ने मिस फ्रेशर का ताज अपने नाम किया। प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक, आत्म-परिचय और प्रश्नोत्तरी दौर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्णायक मंडल ने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और संप्रेषण कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई : 70 बीघा की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, व्यावसायिक निर्माण सील

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डाॅ. जी रामालक्ष्मी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। संगीत, नृत्य और उत्सव के इस संगम ने फ्रेशर छात्रों के लिए कॉलेज जीवन की नई शुरुआत को यादगार बना दिया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top