देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड से ब्रेकिंग खबर सामने आ रही, जहां शासन ने आईएएस और पीसीएस समेत कई सचिवालय सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही कई अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में 3 आईएएस, 2 पीसीएस समेत 2 सचिवालय सेवा संघ के अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं।
- आईएएस रविनाथ रामन को मिली सचिव राज्यपाल की जिम्मेदारी।
- आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से हटाई गई सचिव राज्यपाल की जिमेदारी।
- आईएएस कमेंद्र सिंह को सचिव पेयजल की मिली जिमेदारी।
- आईएएस सुरेश चंद्र को समाज कल्याण के अपर सचिव की मिली जिम्मेदारी।
- आईएएस सुरेश चंद्र से सामान प्रशासन अपर सचिव पद से हटा दिया, उन्हें समाज कल्याण के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
- इसके अलावा सचिवालय सेवा विरेंद्र पाल से प्रोटोकॉल अपर सचिव का पदभार हटा लिया गया है। इसकी जगह उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन अपर सचिव बनाया गया है।
- पीसीएस अधिकारी अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट से हटाया गया है, उन्हें अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है।
- जबकि, पीसीएस नुपूर वर्मा हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, सभी अधिकारियों को अवमुक्त विभाग/पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती लेने को कहा गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें