द हंस फाउंडेशन ने मातृ छाया योजना के तहत किशोरियों को दी नई राह, सेनेटरी पैड वितरित कर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया
पौड़ी गढ़वाल। ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए “द हंस फाउंडेशन” ने एक और सराहनीय पहल की। विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी और कालेश्वर में मातृ छाया योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कुल 73 किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए, और उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्पर्श संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके जरिए किशोरियों को किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में जागरूक किया गया। स्पर्श संस्था के ग्रुप लीडर भगत सिंह राणा के नेतृत्व में प्रस्तुत इस नाटक ने किशोरियों को स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान और राजकीय इंटर कॉलेज कालेश्वर के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने बताया कि उज्याड़ी में 35 और कालेश्वर में 38 किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस पहल के लिए दोनों प्रधानाचार्यों ने द हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
द हंस फाउंडेशन के सामाजिक योगदान की सराहना
जिला प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष कमल रावत ने “द हंस फाउंडेशन” के इस प्रयास की जमकर सराहना करते हुए कहा कि माता मंगला और भोले महाराज की प्रेरणा से यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में देशभर में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
नुक्कड़ नाटक की टीम में मनीष बलूनी, सचिन वर्मा, प्रमोद गुसाई, सुषमा ब्यास, प्रीति देवराडी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान द हंस फाउंडेशन से जुड़े डॉ. जसमेर सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सूरज गुसाईं, सोशल प्रोडक्शन ऑफिसर रजनी बिष्ट, अंकिता, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अभिषेक गुसाईं, फार्मासिस्ट कृष्ण चंद्र, और गजेंद्र मौजूद रहे। इसके अलावा अनुज नेगी, शशि चंद्र नैथानी, और सुबोध कुकरेती ने भी कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह के कार्यक्रम किशोरियों के जीवन को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। द हंस फाउंडेशन ने अपनी सेवाओं से एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे समाज की बेहतरी के लिए समर्पित हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें