उत्तराखंड

अच्छी पहल : रानीखेत ड्रग्स फैक्ट्री से संबंधित प्रपोजल जल्द ही केंद्र और राज्य को भेजा जाएगा 

Join our WhatsApp Group

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र में विभिन्न कॉपरेटिव संस्थानों एवं कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

जिसको लेकर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों गढ़वाल एवं कुमाऊं के दूरस्थ एवं विभिन्न क्षेत्रों में जनपद वार सहकारिता विभाग के कार्यालयों एवं संस्थानों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं इसी क्रम में प्रबंध निदेशक यूसीएफ एम पी त्रिपाठी द्वारा रानीखेत गनियाद्योली स्थित को ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री का  निरिक्षण किया गया। इस दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से फैक्ट्री मैं कार्य को लेकर जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नेशनल टेक्नो फेस्ट 'नवधारा' का शुभारम्भ, सम्मेलन में जुटीं देशभर के शिक्षा जगत की हस्तियां

फैक्ट्री के श्रमिक संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों  के द्वारा प्रबंध निदेशक से ड्रग्स फैक्ट्री से संबंधित चर्चा की गई एवं अपनी समस्याओं से प्रबंधक निदेशक महोदय को रूबरू करवाया गया।

फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की समस्या तसल्ली से सुनने के बाद प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा कर्मचारी  नेताओ  को आश्वस्त किया गया कि ड्रग्स फैक्ट्री  से संबंधित विस्तृत जानकारी से माननीय सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी को अवगत कराया जाएगा फैक्ट्री के कुशल संचालन के लिए शीघ्र ही एक प्रोपोजल बनाकर केंद्र व राज्य सरकार को भी प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री की समस्याओं के प्रति माननीय सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी  गंभीर है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नेशनल टेक्नो फेस्ट 'नवधारा' का शुभारम्भ, सम्मेलन में जुटीं देशभर के शिक्षा जगत की हस्तियां

प्रबंधक निदेशक त्रिपाठी ने कहां राज्य व केंद्र सरकार आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन व प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत है।इस दौरान प्रबंधक निदेशक महोदय द्वारा फैक्ट्री में उत्पादित किये जा रहे निर्मित दवाओं का भी निरीक्षण किया और कहा कि फैक्ट्री में निर्मित जो आयुर्वेदिक उत्पाद बनाये जाते है उनकी अन्य जगह पर काफी मांग है, उन्होंने कहा कि यह कारखाना हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं की तैयारी के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने के साथ पहाड़ी क्षेत्र की किफायती प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नेशनल टेक्नो फेस्ट 'नवधारा' का शुभारम्भ, सम्मेलन में जुटीं देशभर के शिक्षा जगत की हस्तियां

इस अवसर पर कॉपरेटिव ड्रग्स फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री मोहन नेगी, सचिव के एस डोगरा, राजा राम रस्तोगी, गोपाल पांडेय, कमल कुमार, पूरन थापा हरीश नैनवाल, दान सिंह रावत, हरीश आर्य, विकास जोशी आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top