बड़ी खबर : सावन माह की पहली रात्रि को शिव मंदिर में हुई चोरी, शिव भक्तों में रोष
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सावन माह की प्रथम रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में डाला डाका। मंदिर के गर्भगृह में रखी दान पेटी पर किया हाथ साफ।
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत सत्तीवाला मोड़ पर स्थित शिव शक्ति मंदिर में मंगलवार अर्ध रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिससे हिंदु समाज और शिव भक्तों में काफी रोष है।
हिंदुओं के पवित्रा माह सावन के शुरू होते ही शिव भक्तों में उत्साह वर्धन हो जाता है। वहीं हिंदू पुराणों के अनुसार सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का पसंदीदा माह है और इस वक्त उनकी पूजा अर्चना करने से मनचाही इच्छाएं पूरी होती है।
ऐसे में शिव भक्तों के आराध्या भगवान शंकर के मंदिर में चोरी होने से लोगों में गुस्सा है। मंदिर में हुई चोरी की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को तहरीर दी और अति शीघ्र ही कार्यवाई की मांग की।
स्थानीय निवासी अनिरुद्ध ने बताया की जब वह सुबह सैर पर निकले तो उन्होंने देखा की मंदिर के अंतर शीशा टूटा है और दान पात्र भी नही है। जिसकी बाद लोगो का जमावड़ा लगा है।
बताया की मंदिर में चोरी का यह पहला मामला नही है इससे पूर्व भी डोईवाला क्षेत्र के कई मंदिरों में अनेकों बार चोरी हो चुकी है। ताज्जुब है की केवल हिंदू मंदिर में ही इस तरह की घटनाएं क्यों होती है। प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम की मांग की।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें