उत्तराखंड

UPL 2025 : हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच आज होगा खिताबी मुकाबला।

  • हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

देहरादून। पुरूष यूपीएल के सीजन-2 का फाइनल मुकाबला आज हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। एलमिनेटर मैच में नैनीताल ने देहरादून वाॅरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रन रेट और 10 अंकों के साथ के साथ हरिद्वार एल्मास ने पहले ही जगह बना ली थी।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 का फिनाले आज रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में बेहद शानदार होने जा रहा है। पुरुषों का फाइनल मुकाबला शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। आयोजन के दौरान तीन बड़े कलाकारों का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, जिसमें उत्तराखंड का लोकप्रिय लोक बैंड ‘पांडवाज’ शाम 5:30 बजे मध्य पारी शो में अपनी प्रस्तुति देगा, जो पूरे कार्यक्रम में उत्तराखंडी अंदाज को खास बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया 'लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया' पुस्तक का विमोचन

एक रोमांचक फाइनल दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा, जिसमें हरिद्वार एल्मास टीम फाइनल में जगह बनाने की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखी जा रही है। इसके बाद समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय डांस सेंसेशन नोरा फतेही और भारत के सबसे बड़े रैप स्टार बादशाह की धमाकेदार लाइव प्रस्तुति होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने दिखाई दरियादिली, राहत कोष के लिए भेंट किया 10 लाख का चेक

यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम नोरा फतेही के देहरादून में पहली प्रस्तुति है, जहां वे बादशाह के साथ मंच साझा करेंगी। यह शहर और यूपीएल प्रशंसकों के लिए ऐतिहासिक रात होगी। पूरा आयोजन शानदार संगीत, नृत्य और क्रिकेट के रोमांच के साथ इस सीजन की सबसे खास शाम बनने जा रहा है।

फाइनल मैच और प्रस्तुति के लिए टिकट सिर्फ ₹499 प्रति व्यक्ति तय की गई है, जो देहरादून में कभी भी हुए सबसे सुलभ और सितारों से सजे इवेंट्स में से एक है। टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है और जल्द ही सभी टिकट बिकने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में 'स्कॉलर बैज सेरेमनी' का भव्य आयोजन

स्टार्स को करीब से देखने के लिए फैन पिट का भी आयोजन किया गया है, जिसकी टिकट सिर्फ ₹3500 है।

देहरादून और उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक खास मौका है, जिसमें वे न सिर्फ शानदार क्रिकेट देखेंगे, बल्कि संगीत, नृत्य और एक्साइटमेंट की यादगार रात का मजा भी लेंगे।

टिकट खरीदने और विशेष अपडेट्स के लिए यूपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स या District by Zomato ऐप पर जाएं।

फैंस अपने टिकट यहां से बुक कर सकते हैं –

https://www.district.in/events/upl-t20—mens-final-buy-tickets

 

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top