हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जेई की परीक्षा में नकल करने वाले 49 और अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा किया गया है। साथ ही इनके नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा सूची भी जारी की गई है।
वहीं आयोग अब तक 105 नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर चुका है। इनमें 44 लेखपाल- पटवारी व 61 जेई भर्ती में शामिल है।
एसआईटी ने इन अभ्यर्थियों के नामों की सूची 24 फरवरी को आयोग को दे दी थी। और अब आयोग ने उस सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। इसमें आरोपियों के नाम और रोल नंबर शामिल है।
हालांकि उनका पता नहीं बताया गया है, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इन को नोटिस भेजकर 15 दिन में पक्ष रखने को कहा है। इसके बाद इन्हें परीक्षा देने से प्रतिबंध किया जाएगा।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें