उत्तराखंड

सावधान : फर्जी खाताधारक बनकर करता था ऐसे ठगी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए शातिर ठगों के गजब कारनामे…

  • खाताधारक से 05 लाख की ठगी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा
  • फर्जी खाताधारक बनाकर कुटरचित हस्ताक्षर करके कनखल निवासी व्यक्ति के खाते से उड़ाई थी रकम
  • पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा, कब्जे से 04 लाख रकम बरामद
  • पुलिस टीम पूरी गहराई से मामले की पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंची, जनता का जागरुक रहना बहुत जरूरी – एसएसपी अजय सिंह
  • बैंककर्मी ही निकला दगाबाज, साथियों के साथ मिलकर डाला था बैंक खाते में डाका

हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में शातिर चोर ठगी करने के लिए कुछ न कुछ हथकंडे अपनाते रहते हैं, आएं दिन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों और करोड़ों की ठगी करते हैं, हालांकि इनको न तो लोगों का डर है, और न ही पुलिस का कोई खौफ है।

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बैंक में ठगी का शिकार हो गया है। बल्कि ठगी का शिकार ही नहीं हुआ लाखों की चपेट भी लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

आपको बता दूं कि जमालपुर कलाँ, कनखल निवासी रतन सिंह ने बताया कि 1 तारीख को उनके फोन पर 5 लाख रुपए कटने का मैसेज आया। जिसके बाद वे जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में पता करने गए, जहां उन्होंने निकासी के सम्बन्ध में बैंक से सम्पर्क किया, तो पता चला कि बैंक के किसी स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्रोल फॉर्म दिखाया गया है।

बताया जा रहा है कि फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर 5 लाख रुपये गबन किया गया है। उक्त सूचना पर थाना कनखल में मु0अ0स0 199/2023 धारा 420, 467, 468, 471 पंजीकृत किया गया है।

धोखाधड़ी के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों व ठोस सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान बैंक में तैनात सन्नी नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

02 तारीख को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से व तत्पश्चात घटना में संलिप्त उसके 02 अन्य साथियों अभि0 मोनू व रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 04 लाख रुपए भी बरामद किये।

घटना को अंजाम देने के बाद हुआ था बंटवारा-

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी द्वारा मोनू को 02 लाख तथा रविन्द्र में 01 लाख रुपए देकर 02 लाख अपने पास रखे गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

बरामदगी का विवरणः-

1-अभि0 सन्नी से 1 लाख 47 हजार रुपये
2-अभि0 मोहित शर्मा से 1 लाख 59 हजार रुपये
3-अभि0 रविन्द्र से 94 हजार रुपये

घटना मे प्रयुक्त वाहन :-

1 बैगानार – न0 UK08AZ-1793

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-सन्नी कुमार पुत्र श्री विशनदास निवासी D-36 मायापुर डामकोठी कोतवाली नगर हरिद्वार
2-मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवीस अशोक विहार राजागार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3-रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0

दर्ज मुकदमें का विवरण-

1- मु0अ0सं0 199/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि

पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा
2- व0उ0नि0 अभिनव शर्मा
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर
4- उ0नि0 कमलकान्त रतूडी
5- उ0नि0 भजराम चौहान
6- का0 अरविन्द नौटियाल
7- का0 जितेन्द्र राणा
8- का0 सतेन्द्र रावत

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top