- खाताधारक से 05 लाख की ठगी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा
- फर्जी खाताधारक बनाकर कुटरचित हस्ताक्षर करके कनखल निवासी व्यक्ति के खाते से उड़ाई थी रकम
- पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा, कब्जे से 04 लाख रकम बरामद
- पुलिस टीम पूरी गहराई से मामले की पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंची, जनता का जागरुक रहना बहुत जरूरी – एसएसपी अजय सिंह
- बैंककर्मी ही निकला दगाबाज, साथियों के साथ मिलकर डाला था बैंक खाते में डाका
हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में शातिर चोर ठगी करने के लिए कुछ न कुछ हथकंडे अपनाते रहते हैं, आएं दिन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों और करोड़ों की ठगी करते हैं, हालांकि इनको न तो लोगों का डर है, और न ही पुलिस का कोई खौफ है।
ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बैंक में ठगी का शिकार हो गया है। बल्कि ठगी का शिकार ही नहीं हुआ लाखों की चपेट भी लगी है।
आपको बता दूं कि जमालपुर कलाँ, कनखल निवासी रतन सिंह ने बताया कि 1 तारीख को उनके फोन पर 5 लाख रुपए कटने का मैसेज आया। जिसके बाद वे जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में पता करने गए, जहां उन्होंने निकासी के सम्बन्ध में बैंक से सम्पर्क किया, तो पता चला कि बैंक के किसी स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्रोल फॉर्म दिखाया गया है।
बताया जा रहा है कि फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर 5 लाख रुपये गबन किया गया है। उक्त सूचना पर थाना कनखल में मु0अ0स0 199/2023 धारा 420, 467, 468, 471 पंजीकृत किया गया है।
धोखाधड़ी के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों व ठोस सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान बैंक में तैनात सन्नी नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी।
02 तारीख को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से व तत्पश्चात घटना में संलिप्त उसके 02 अन्य साथियों अभि0 मोनू व रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 04 लाख रुपए भी बरामद किये।
घटना को अंजाम देने के बाद हुआ था बंटवारा-
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी द्वारा मोनू को 02 लाख तथा रविन्द्र में 01 लाख रुपए देकर 02 लाख अपने पास रखे गए थे।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभि0 सन्नी से 1 लाख 47 हजार रुपये
2-अभि0 मोहित शर्मा से 1 लाख 59 हजार रुपये
3-अभि0 रविन्द्र से 94 हजार रुपये
घटना मे प्रयुक्त वाहन :-
1 बैगानार – न0 UK08AZ-1793
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1-सन्नी कुमार पुत्र श्री विशनदास निवासी D-36 मायापुर डामकोठी कोतवाली नगर हरिद्वार
2-मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवीस अशोक विहार राजागार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3-रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0
दर्ज मुकदमें का विवरण-
1- मु0अ0सं0 199/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा
2- व0उ0नि0 अभिनव शर्मा
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर
4- उ0नि0 कमलकान्त रतूडी
5- उ0नि0 भजराम चौहान
6- का0 अरविन्द नौटियाल
7- का0 जितेन्द्र राणा
8- का0 सतेन्द्र रावत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें