अपडेट : 24 जुलाई से शुरू होंगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डीटेल्स
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 24 जुलाई 2023 से शुरू होंगी, और 30 अगस्त 2023 तक चलेंगी। इस संबंध में उ०मु०वि०वि, हल्द्वानी के परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार ने आदेश जारी किया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सोमेश कुमार ने कहा कि वार्षिक परीक्षाएं जुलाई 24 से शुरू होकर सितम्बर माह तक चलेंगी, तथा राज्य के सभी जिलों के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर पूर्व की भांति संचालित होंगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
विश्वविद्यालय की (ग्रीष्मकालीन परीक्षा सत्र जून-2023) से संबंधित मुख्य, बैक व सुधार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे संबंधित आवश्यक सूचना निमन्वत है-
1- उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की (ग्रीष्मकालीन परीक्षा सत्र जून-2023) की परीक्षाएं दिनांक 24 जुलाई 2023 से दिनांक 30 अगस्त 2023 तक आयोजित होंगी। परीक्षा का अस्थायी (Tentative) कार्यक्रम तद्दिनांक को विश्वविद्यालय की वैबसाइट में जारी किया जा चुका है।
2- परीक्षा प्रवेश पत्र परीक्षा दिवस से 07 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसइट www.uou.ac.in में जारी किये जायेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें