रिपोर्ट भगवान सिंह देहरादून
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दूं सेवानिवृत्त आईएएस डा. राकेश कुमार (IAS Dr. Rakesh Kumar) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर तैनात थे।
इसके अलावा डा. राकेश कुमार (IAS Dr. Rakesh Kumar) यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण विभागों में भी जिम्मेदारी मिल रखी है।
उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल छह वर्ष के लिए था। लेकिन मात्र डेढ़ साल में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
हालांकि इस्तीफा देने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके इस्तीफा देने की वजह निजी कारण बताया जा रहा है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें