उत्तराखंड

शराब विवाद में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

देहरादून। कैण्ट पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान 60 वर्षीय प्रेम बहादुर थापा ने अपनी पत्नी को शराब की बोतल और सिलबट्टे से घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना 12 अक्टूबर की रात डाकरा बाजार, गढ़ी कैण्ट में हुई। आरोपी ने बताया कि विवाद के दौरान पत्नी द्वारा धक्का देने पर वह आवेश में आ गया और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार ने किया चहुंमुखी विकास, रजत जयंती पर भव्य उत्सव की तैयारी : द्विवेदी

अभियुक्त ने घटना के बाद सबूत मिटाने के प्रयास में खून लगी बोतल, टूटे गिलास और सिलबट्टा जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ये सबूत बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोलियां और नाट्य कला है अमूल्य धरोहर : मदन डुकलान

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम बहादुर थापा वर्ष 2007 में सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वह अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए नेपाल से देहरादून लाए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली के बढ़े दामों से उपभोक्ताओं की जान लेने पर उतारू सरकार : मोर्चा

पुलिस ने प्रेम बहादुर थापा (60 वर्ष), निवासी पोकरा, प्रतिभा मार्ग, रामबाजार, नेपाल को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में व.उ.नि. कमल सिंह रावत, उ.नि. राकेश पंवार, अ.उ.नि. रमेश चंद्र जोशी, कांस्टेबल सुभाष मेहर और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top