देहरादून। कैण्ट पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान 60 वर्षीय प्रेम बहादुर थापा ने अपनी पत्नी को शराब की बोतल और सिलबट्टे से घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना 12 अक्टूबर की रात डाकरा बाजार, गढ़ी कैण्ट में हुई। आरोपी ने बताया कि विवाद के दौरान पत्नी द्वारा धक्का देने पर वह आवेश में आ गया और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
अभियुक्त ने घटना के बाद सबूत मिटाने के प्रयास में खून लगी बोतल, टूटे गिलास और सिलबट्टा जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ये सबूत बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम बहादुर थापा वर्ष 2007 में सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वह अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए नेपाल से देहरादून लाए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने प्रेम बहादुर थापा (60 वर्ष), निवासी पोकरा, प्रतिभा मार्ग, रामबाजार, नेपाल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में व.उ.नि. कमल सिंह रावत, उ.नि. राकेश पंवार, अ.उ.नि. रमेश चंद्र जोशी, कांस्टेबल सुभाष मेहर और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें