उत्तराखंड

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत

  • श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ नर्सिंग
    में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय काॅलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फेकल्टी, स्टाफ व वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागन्तुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मनमोहक धुनों के बीच माहौल उत्साह और उमंग से भर उठा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़कोट-चिन्याली मे शीघ्र शुरू होगी हेली सेवा, उत्तरकाशी-चंडीगढ़ चलेगी नियमित बस

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शक संदेश से हुई। बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी, डीन काॅलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ. मालविका कांडपाल, डीन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एवं डॉ. संजय शर्मा, परीक्षा नियंत्रक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : विवाह पंजीकरण में 24 गुना वृद्धि

एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम नर्सिंग के क्लास कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स कैरिकुलम एवं भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। वहीं, डॉ. मालविका कांडपाल ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट वेलफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ।

इस अवसर पर डॉ. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी और प्रगति रावत सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। पूरा समारोह आशा, ऊर्जा और खुशी से सराबोर रहा, जिसमें नए विद्यार्थियों ने नर्सिंग के उज्जवल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top