उत्तराखंड

बेरोजगार युवाओं की CBI जांच की मांग पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का खुला समर्थन। बोले CBI जांच करने में बुराई क्या..  

आखिर सीबीआई जांच कराने में बुराई क्या है : त्रिवेन्द्र रावत”

रिपोर्ट / नीरज पाल। 

देहरादून। उत्तराखंड में बहुचर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले छह दिनों से प्रदेश के कोने-कोने में प्रदर्शन जारी है, जहां परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग पर युवा डटे हुए हैं। इस आंदोलन को अब पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी खुला समर्थन मिल गया है, जिसने धामी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को युवाओं की मांग को जायज ठहराते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “इस समय युवा पेपर लीक को लेकर बेहद ज्यादा आक्रोशित हैं। उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री को खुद मामले में सीबीआई जांच करने की बात का भरोसा युवाओं को देना चाहिए।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि “सीबीआई जांच करने में कोई भी बुराई नहीं है। यदि सीबीआई जांच करने से युवाओं का भरोसा बनता है तो इस जांच के आदेश कर देने चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

गौरतलब है कि धामी सरकार ने रविवार को हुए पेपर लीक के विरोध में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी जांच बिठाई है, लेकिन आंदोलनरत युवा सिर्फ सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने चंपावत को दी 115 करोड़ की सौगात।

स्वरोजगार पर भी दिया जोर

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने इस मामले पर बोलते हुए सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारें भले ही झूठ बोलकर सभी को सरकारी नौकरी देने की बात कहती हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यह संभव नहीं है। इसलिए युवाओं को भी इस बात को समझना जरूरी है और स्वरोजगार की तरफ जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को भी इसी दिशा में नीति बनाने की सलाह दी ताकि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

धामी बोले थे- ‘भर्ती प्रक्रिया पर पड़ेगा असर’

त्रिवेंद्र रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर चुके हैं। सीएम धामी ने कहा था कि सीबीआई जांच की मांग करने से भर्ती प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। उन्होंने आशंका जताई थी कि “कुछ लोग यही साजिश रच रहे हैं।” धामी सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ भर्ती करना है ताकि किसी भी युवा के साथ अन्याय न हो। हालांकि, पूर्व सीएम के इस समर्थन के बाद अब सरकार के लिए युवाओं के आक्रोश को शांत करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top