उत्तराखंड

बड़ी खबर: रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या! जांच में जुटी पुलिस

रामनगर

नैनीताल से बड़ी दुःखद खबर सामने आई है, जहां रामनगर में एक युवक की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, तो दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरपानी रोड पर एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ हुआ मिला था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद खेल महोत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि युवक की शिनाख्त (27) वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर पुत्र छत्रपाल निवासी लूटाबढ़ के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अस्पताल पहुंचे युवक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर बड़ा हंगामा किया। वहीं स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी ''लेजर सर्जरी'' सुविधा

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एक युवक को दो गोली लगी हुई थी। लोगों का कहना है, कि उन्होंने तड़के तीन बजे गोली चलने की आवाज सुनी थी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  Leave social hesitations behind! Start self-examination at the age of 20 : Dr. Joshi

बताया जा रहा कि आज सुबह पांच बजे सड़क पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top